RRB Group D Admit Card 2025 OUT : Exam City, Exam Date, CBT Hall Ticket Download

रेलवे ग्रुप D भर्ती 2025 को लेकर लाखों छात्र इंतज़ार कर रहे थे। पहले परीक्षा 17 नवंबर 2025 से होनी थी, लेकिन कोर्ट केस की वजह से तारीख बदल दी गई। अब रेलवे ने नई तिथि जारी कर दी है। रेलवे ग्रुप D की परीक्षा 27 नवंबर 2025 से 16 जनवरी 2026 तक चलेगी और इसमें लगभग 1.8 करोड़ अभ्यर्थी शामिल होंगे।

एग्जाम सिटी और एडमिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। जिस छात्र की जिस दिन परीक्षा होगी, उसी के 10 दिन पहले Exam City और 4 दिन पहले Admit Card दिखेगा।

यह आर्टिकल बहुत ही आसान भाषा में है, ताकि हर छात्र इसे आसानी से समझ सके और अपनी तैयारी सही समय पर कर सके।

RRB Group D Admit Card 2025 OUT : Exam City, Exam Date, CBT Hall Ticket Download
RRB Group D Admit Card 2025 OUT : Exam City, Exam Date, CBT Hall Ticket Download

RRB Group D 2025 Overview 

जानकारीविवरण
भर्ती का नामRRB Group D Recruitment 2025
कुल अभ्यर्थीलगभग 1.8 करोड़ छात्र
पुरानी परीक्षा तिथि17 नवंबर 2025
नई परीक्षा तिथि27 नवंबर 2025 से 16 जनवरी 2026
एग्जाम सिटी जारीपरीक्षा तिथि से 10 दिन पहले
एडमिट कार्ड जारीपरीक्षा तिथि से 4 दिन पहले
परीक्षा मोडऑनलाइन CBT (तीन शिफ्ट में)
आधिकारिक वेबसाइटindianrailways.gov.in / संबंधित RRB वेबसाइट

RRB Group D Exam City 2025 Latest Update

RRB ने बताया है कि सभी अभ्यर्थियों को उनके शहर की जानकारी ऑनलाइन मिलेगी। Exam City देखने के बाद छात्र अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने की तैयारी पहले से कर सकते हैं। परीक्षा तीन शिफ्ट में ली जाएगी ताकि सभी 1.8 करोड़ छात्रों की परीक्षा समय पर पूरी हो सके।

RRB Group D Admit Card 2025 कब आएगा?

छात्रों का सबसे बड़ा सवाल यही है कि RRB Group D Admit Card 2025 कब डाउनलोड होगा?
रेलवे ने साफ कहा है कि जिस दिन जिस छात्र की परीक्षा है, उससे ठीक 4 दिन पहले उसका एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

उदाहरण

  • अगर आपकी परीक्षा 10 दिसंबर को है
    → एडमिट कार्ड 6 दिसंबर को मिलेगा
    → Exam City 30 नवंबर को दिखेगा।

RRB Group D Exam Date 2025 (New Schedule)

नई परीक्षा तिथि आधिकारिक रूप से जारी की जा चुकी है:

  • शुरुआत: 27 नवंबर 2025
  • अंत: 16 जनवरी 2026
  • मोड: Online CBT
  • शिफ्ट: 3 शिफ्ट प्रति दिन

यह बदलाव इसलिए किया गया क्योंकि केस चल रहा था और बड़ी संख्या में छात्रों को सुविधा देना जरूरी था।

RRB Group D Exam 2025 में क्या लेकर जाएं?

  • एडमिट कार्ड प्रिंट
  • एक फोटो पहचान पत्र (आधार/पैन/ड्राइविंग लाइसेंस)
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • साफ-सुथरा पारदर्शी पेन

RRB Group D 2025 Important Instructions

  • परीक्षा समय से 1 घंटे पहले पहुंचें।
  • एडमिट कार्ड पर दी गई सभी गाइडलाइन ध्यान से पढ़ें।
  • मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, किताब – कुछ भी अंदर नहीं ले जा सकते।
  • Exam City चेक करने के बाद अपना ट्रैवल प्लान पहले से बना लें।

RRB Group D Exam City 2025 ऑनलाइन कैसे देखें?

नीचे दिए गए सरल स्टेप्स से छात्र आसानी से एग्जाम सिटी देख सकते हैं:

  1. सबसे पहले अपनी रीजन की RRB वेबसाइट खोलें।
  2. होमपेज पर “Group D Exam City 2025” लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  3. अपना Registration Number और Date of Birth डालें।
  4. आपके सामने तुरंत आपका Exam City दिख जाएगा।
  5. इसे अपने पास सेव करके रख लें।

Also Read –

RRB Group D Admit Card 2025 डाउनलोड कैसे करें?

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका भी बहुत आसान है:

  1. RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. “RRB Group D Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपना Registration Number, DOB और Captcha दर्ज करें।
  4. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
  5. इसे PDF में डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।
  6. परीक्षा दिन जरूर ले जाएं क्योंकि इसके बिना एंट्री नहीं मिलेगी।

Some Important links

Check CityLink 1

Link 2

Check Admit CardLink 1
Official WebsiteClick Here
Join our TelegramClick Here

FAQ – RRB Group D Admit Card 2025

Q1. RRB Group D Admit Card 2025 कब डाउनलोड होगा?
जिस दिन आपकी परीक्षा होगी, उससे 4 दिन पहले एडमिट कार्ड मिलेगा।

Q2. Exam City कब दिखेगा?
परीक्षा से 10 दिन पहले Exam City दिखेगा।

Q3. RRB Group D की नई परीक्षा तिथि क्या है?
परीक्षा 27 नवंबर 2025 से 16 जनवरी 2026 तक होगी।

Q4. कितने छात्र परीक्षा देंगे?
लगभग 1.8 करोड़ अभ्यर्थी शामिल होंगे।

Q5. परीक्षा किस मोड में होगी?
Online CBT मोड में तीन शिफ्ट में परीक्षा होगी।

निष्कर्ष

RRB Group D Admit Card 2025 और Exam City जारी होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सभी छात्रों को अपनी परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले Exam City और 4 दिन पहले Admit Card मिल जाएगा। परीक्षा 27 नवंबर 2025 से 16 जनवरी 2026 तक चलेगी।

Leave a Comment